New Zealand coach Gary Stead reveals NZ team afraid of Varun Chakravarthy ahead of Champions Trophy final भारत का काम हुआ आसान, कीवी खेमे में है वरुण का खौफ; न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कबूला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand coach Gary Stead reveals NZ team afraid of Varun Chakravarthy ahead of Champions Trophy final

भारत का काम हुआ आसान, कीवी खेमे में है वरुण का खौफ; न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कबूला

  • वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में पांच विकेट हॉल हासिल किया, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड खेमे में खलबली मची हुई है। कोच गैरी स्टीड ने भी माना कि वरुण टीम के लिए खतरा होंगे।

Himanshu Singh भाषाFri, 7 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
भारत का काम हुआ आसान, कीवी खेमे में है वरुण का खौफ; न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कबूला

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा कि इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा।

स्टीड ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा। वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था। वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं।’’ स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी। उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे।’’

स्टीड ने कहा, ‘‘जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास आठ टीमें थीं और अब दो रह गई है। इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है और अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’’

न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

स्टीड ने स्वीकार किया के यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लाहौर में खेल कर यहां आ रहे हैं और हमने कल यात्रा का पूरा दिन बिताया। इससे थोड़ा परेशानी महसूस होती है लेकिन अब मैच के लिए तैयार होने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है।''

स्टीड ने कहा, ''हम अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हैं और कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ती। आपको बस फाइनल में खेलने के लिए अपने शरीर और दिमाग को सही स्थिति में लाने की जरूरत होती है और अगले दो दिन हम इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |