Aakash Chopra reacts on rohit sharma and virat kohli possible retirement from odi cricket after champions trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra reacts on rohit sharma and virat kohli possible retirement from odi cricket after champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

  • आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो इस पर बहस करना मुश्किल है। रोहित-कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। वहीं वनडे फॉर्मेट से भी उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है और उनका मानना है कि ये फैसला खिलाड़ी तय करेंगे लेकिन अगर वह ऐसा करेंगे तो उनके इस फैसले के खिलाफ बहस करना मुश्किल होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों 50 ओवर के क्रिकेट में आखिरी बार दिख सकते हैं। रोहित और कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। कईयों को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भी ये दोनों 50 ओवरों के प्रारूप में भी फैसला कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, न्यूजीलैंड का सबसे खतरनाक बॉलर इंजर्ड

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। मैं ईमानदार रहूंगा, ये आसान नहीं होने वाला है। 2025 में कोहली ने बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि रोहित का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। मैं ये नहीं कहूंगा कि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह फाइनल में शतक बनाकर इसको बदल सकते हैं। किसी ने मुझसे पूछा भी क्या वे संन्यास लेंगे। मैंने कहा मुझे नहीं पता। टी20 विश्व कप के बाद उनका संन्यास का फैसला तार्किक लग रहा था। लेकिन अगर वे टी20 और वनडे दोनों छोड़ देते हैं, तो उनके पास सिर्फ टेस्ट ही बचेगा। क्या वे उसी रास्ते पर चलेंगे? कौन जानता है।''