pakistan batter Tayyab Tahir in fear after the floodlights went off when Jacob Duffy completes his run up and bowls ball PAK vs NZ मैच में गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज ताहिर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan batter Tayyab Tahir in fear after the floodlights went off when Jacob Duffy completes his run up and bowls ball

PAK vs NZ मैच में गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज ताहिर

  • पाकिस्तान के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। जैकब डफी ने 39वें ओवर में जैसे ही ताहिर को गेंद डाली, स्टेडियम की लाइट चली गई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
PAK vs NZ मैच में गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज ताहिर

न्यूजीलैंड ने शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को माउंट माउंगानुई में बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में 43 रनों से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। तीसरे मैच के दौरान गीली आउटफील्ड के कारण 42-42 ओवर का मैच खेला गया। माउंट माउंगानुई में खेले गए मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए। पाकिस्तान की पारी के दौरान अचानक से स्टेडियम की सभी लाइट बंद हो गई, जिससे स्ट्राइक पर मौजूद ताहिर को अंधेरे में गेंद खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तुरंत अपने आपको गेंद की लाइन से अलग किया और क्रीज छोड़कर दूर भागकर खड़े हुए, जिससे वह चोटिल होने से बच गए। पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर के दौरान जैकब डफी तेज रफ्तार से तैयब ताहिर को गेंद डालने के लिए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान उन्होंने जैसे ही गेंद डाली, स्टेडियम की लाइट चली गई। कमेंटेटेर भी कुछ देर के लिए हक्के बक्के रह गए।

ये भी पढ़ें:तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने पर मचा बवाल, हार्दिक ने फैसले पर क्या कहा

लाइट के जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर ने फुर्ती दिखाते हुए क्रीज से बाहर चले गए और गेंद स्टंप के पास से विकेटकीपर की ओर गई। हालांकि रिप्ले में ये नहीं दिख सका कि गेंद कहां गई लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया। क्योंकि अगर गेंद बल्लेबाज या किसी फील्डर को लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए। मारिउ 61 गेंद में 58 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 59 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 58 गेंद में 50 रन, कप्तान रिजावन ने 37 और ताहिर ने 33 रन का योगदान दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |