PCB change Pakistan Super League match timing to avoid clash with ipl matches psl to start from 8 pm IPL से सीधी टक्कर पाकिस्तान को पड़ सकती थी भारी, PCB ने PSL के मैचों की टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB change Pakistan Super League match timing to avoid clash with ipl matches psl to start from 8 pm

IPL से सीधी टक्कर पाकिस्तान को पड़ सकती थी भारी, PCB ने PSL के मैचों की टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के मैच अब आठ बजे शुरू होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
IPL से सीधी टक्कर पाकिस्तान को पड़ सकती थी भारी, PCB ने PSL के मैचों की टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के मैचों के शुरू होने के शेड्यूल में बदलाव किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के साथ सीधे प्रसारण समय के टकराव को कम करने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग प्रबंधन ने आईपीएल मैच के शुरू होने के एक घंटे बाद अपने मैच का समय निर्धारित किया है।

पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि पीएसएल मैच रात 8:00 बजे से शुरू होंगे जो आईपीएल मैच के शुरू होने के एक घंटे बाद कराया जाएगा। पाकिस्तानी स्थानीय समयानुसार आईपीएल मैच शाम सात बजे शुरू होते हैं। पीएसएल शुक्रवार को रावलपिंडी में शुरू होगा।

दोनों लीगों के लांच होने के बाद यह पहली बार है कि दोनों एक ही विंडो में पड़ रही हैं। नसीर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास अप्रैल-मई की विंडो में पीएसएल कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां टूर्नामेंट 11 अप्रैल से शुरू होगा, जिसका पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और 18 मई को होने वाला फाइनल शामिल है।

ये भी पढ़ें:ऋतुराज आईपीएल 2025 से हुए बाहर, धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

पीएसएल कार्यक्रम की पुष्टि का मतलब है कि इसका आयोजन अधिक आकर्षक और धनाढ्य लीग इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान किया जाएगा। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

पीएसएल में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को क्वालीफायर एक सहित 11 मैच होंगे। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच पांच मैचों की मेजबानी करेंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |