RR vs KKR: क्विंटन डिकॉक ने यह क्या किया? रियान पराग का कैच लेने से पहले फेंका हेलमेट- VIDEO
- केकेआर के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रियान पराग का शानदार कैच लपका। उन्होंने कैच लेने से पहले अपना हेलमेट फेंक दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बुधवार को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ एक शानदार कैच लपका। हालांकि, साउथ अफ्रीका के डिकॉक ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रियान पराग कैच लेने से पहले जो किया, उसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने कैच लेने से पहले अपना हेलमेट दूर फेंक दिया। कार्यवाहक कप्तान पराग को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। पराग ऑफ स्टंप के बाहर आई गेंद पर बड़े शॉट मारना चाहते थे मगर सही से कनेक्ट नहीं कर सके।
गेंद ने बल्ले का निचला किनारा लिया और पिच पर ही बहुत ऊंची उठ गई। ऐसे में 32 वर्षीय डिकॉक के पास काफी समय था। वह दौड़कर गेंद के नीचे आए और अपना हेलमेट फेंककर कैच कंप्लीट कर लिया। पराग के बल्ले से 15 गेंदों में 25 रन निकले, जिसमें तीन सिक्स शामिल हैं। डिकॉक के कैच पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''डिकॉक ने क्या कमाल कैच लपका है। हेलमेट को समय रहते उतारकर क्लीन कैच लेना गजब की स्किल है।'' अन्य ने कहा, ''कैच लेने के लिए समय रहते हेलमेट उतारना बहुत ही सूझबूझ भरा कदम है।''
वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 151/9 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। सुनील नरेन की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन को केकेआर के लिए डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिए। चक्रवर्ती और अली ने पावरप्ले के तुरंत बाद लगातार ओवरों में दो-दो विकेट चटका कर रॉयल्स के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 रनों का योगदान दिया।