Rohit Sharma becomes the first Captain to Reach all four Mens ICC tournaments Final IND vs AUS Champions Trophy 2025 रोहित शर्मा कप्तानों में सुपर से भी ऊपर, ICC टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर रचा नया इतिहास, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma becomes the first Captain to Reach all four Mens ICC tournaments Final IND vs AUS Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा कप्तानों में सुपर से भी ऊपर, ICC टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर रचा नया इतिहास

  • भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सीट कंफर्म कर ली है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नया इतिहास रचा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा कप्तानों में सुपर से भी ऊपर, ICC टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर रचा नया इतिहास

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। विराट कोहली (84) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 265 रनों का टारगेट 48.1 ओवर में चेज किया। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा। रोहित ने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर नया इतिहास रचा है। वह कप्तानों में सुपर से भी ऊपर पहुंच गए हैं।

दरअसल, रोहित चारों पुरुष आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला था। हालांकि, दोनों मर्तबा भारत को ऑसट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी खिताब का सूखा समाप्त किया।

ये भी पढ़ें:भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री, कोहली ने उड़ाया गर्दा

रोहित ब्रिगेड अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 12 सालों के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की फिराक में होगी। भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कहा, ''फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले।'' टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जिसके बाद दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा।

ये भी पढ़ें:विराट ने नॉकआउट में एक हजारी बनकर रचा इतिहास, टूटा सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड

रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ''वह इतने साल से हमारे लिए यह कर रहा है । हम निश्चिंत थे । हम वही बड़ी साझेदारी चाहते थे जो विराट और श्रेयस अय्यर ने की। उसके बाद आखिर में हार्दिक पांड्या के शॉट बहुत अहम थे।'' ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ''गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी। हमें 280 के आसपास रन बनाने चाहिए थे।''