RR vs CSK LIVE Score: आरआर ने सीएसके को धोया, खोला जीत का खाता
RR vs CSK LIVE Score: संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड कर राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत दिला दी है। आरआर ने यह मैच 6 रनों के अंतर से अपने नाम किया।

आरआर वर्सेस सीएसके
RR vs CSK Live Score- रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया। इसी के साथ आरआर ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में जीत का खाता खोला। इससे पहले दोनों मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है। मुंबई को पहले मैच में हराने के बाद उन्हें आरसीबी और आरआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतिश राणा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसका पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई। गायकवाड़ ने 63 रनों की कप्तानी पारी जरूर खेली मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी।
RR vs CSK LIVE Score: आरआर ने सीएसके को धोया, खोला जीत का खाता
RR vs CSK LIVE Score: संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड कर राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत दिला दी है। आरआर ने यह मैच 6 रनों के अंतर से अपने नाम किया।
RR vs CSK Live Score: धोनी के विकेट के साथ टूटी सीएसके की जीत की आस
RR vs CSK Live Score: 20वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा ने पहली ही गेंद पर धोनी को अपने जाल में फंसाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। माही 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। अब सीएसके की जीत की उम्मीदें काफी कम है।
RR vs CSK Live Score: धोनी-जडेजा ने की छक्कों की बरसात, आखिरी ओवर में सीएसके को 20 रनों की दरकार
RR vs CSK Live Score: तुषार देशपांडे के 19वें ओवर में धोनी और जडेजा ने 1-1 छक्का लगाकर कुल 19 रन बटोरे। आखिरी ओवर में सीएसके को अब 20 रनों की दरकार है।
RR vs CSK Live Score: आखिरी दो ओवर में सीएसके को 39 रनों की दरकार
RR vs CSK Live Score: धोनी जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है। आखिरी 12 गेंदों पर सीएसके को 39 रन चाहिए। ये जोड़ी यहां से भी मैच जिताने की क्षमता रखती है।
RR vs CSK Live Score- मैदान पर उतर गए हैं माही
RR vs CSK Live Score- गायकवाड़ के आउट होने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतर चुके हैं। आखिरी के कुछ ओवर बेहद दिलचस्प होने वाले हैं। देखना है माही क्या फिर से नामुमकिन को मुमकिन बना सकते हैं?
RR vs CSK Live Score- गायकवाड़ हुए आउट
RR vs CSK Live Score- चेन्नई के कप्तान ऋतुराग गायकवाड़ ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा को तगड़ा छक्का जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर वह फिर से बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
RR vs CSK Live Score: गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
RR vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। वह कप्तानी पारी खेल रहे हैं।
RR vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी
RR vs CSK Live Score: 11वें ओवर में कुमार कार्तिकये को दो चौके लगाकर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 40 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। चेन्नई को अगर यह मैच जीतना है तो कप्तान का अंत तक खेलना जरूरी है।
RR vs CSK Live Score: रियान पराग का सुपरमैन कैच
RR vs CSK Live Score: टाइमआउट के बाद पहली तीन गेंदें काफी इंट्रस्टिंग रही। दुबे ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया, मगर अगली गेंद पर कवर की दिशा में चार रन बटौरने के चक्कर में वह रियान पराग के हाथों कैच आउट हो गए। आरआर के कप्तान ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
RR vs CSK Live Score: टाइम आउट का समय
RR vs CSK Live Score: 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है। क्रीज पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शिवम दुबे मौजूद हैं। सीएसके का जरूरी रन रेट अब 11 का है। 66 गेंदों पर उन्हें 121 रनों की दरकार है। यहां से किसी बल्लेबाज को रिस्क उठाकर बड़े शॉट्स खेलने होंगे।
RR vs CSK Live Score: गायकवाड़ ने भी रनों की रफ्तार, 6 ओवर के बाद सीएसके 42/1
RR vs CSK Live Score: पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने संदीप शर्मा को तीन चौके लगाए। इसके दम पर सीएसके 6 ओवर में 42 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हालांकि जरूरी रन रेट 10 के पार है।
RR vs CSK Live Score: राहुल त्रिपाठी ने खोले हाथ
RR vs CSK Live Score: चौथे ओवर में तुषार देशपांडे को दो चौके लगाने के बाद राहुल त्रिपाठी ने जोफ्रा आर्चर को भी छक्का लगाया। सीएसके को अगर पावरप्ले में बड़ा स्कोर बनाना है तो राहुल को इसी तरह तेजी से रन बनाने होंगे। राहुल 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
RR vs CSK Live Score: आर्चर का एक और शनदार ओवर
RR vs CSK Live Score: तीसरे ओवर में आर्चर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और इस बार 1 ही रन दिया। तीन ओवर के बाद सीएसके 5 रन एक विकेट के नुकसान पर।
RR vs CSK Live Score: आर्चर ने मेडन ओवर के साथ की शुरुआत, रचिन को बनाया शिकार
RR vs CSK Live Score: जोफ्रा आर्चर ने सीएसके को पहले ही ओवर में रचिन रविंद्र के रूप में झटका दिया। उन्होंने इस ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया। यह आईपीएल 2025 का पहला मेडन ओवर है।
RR vs CSK Live Score: पथिराना की लाजवाब गेंदबाजी, आरआर ने बनाए 182 रन
RR vs CSK Live Score: मथीशा पथिराना ने आखिरी ओवर से मात्र 7 रन खर्च किए और सीएसके राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में 182 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 200 का आंकड़ा पार कर लेगी, मगर चेन्नई के गेंदबाजों ने मैच में जोरदार वापसी की।
RR vs CSK Live Score- हेटमायर से आखिरी ओवर में 25 रन की उम्मीद
RR vs CSK Live Score- आरआर को 200 के स्कोर तक पहुंचने के लिए आखिरी ओवर में 25 रनों की दरकार है। पथिराना के ओवर में हेटमायर के लिए यह मुश्किल काम होगा।
RR vs CSK Live Score: पराग की कप्तानी पारी
RR vs CSK Live Score: सीएसके के खिलाफ रियान पराग कप्तानी पारी खेल रहे हैं। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने नूर अहमद को लंबा छक्का लगाया। पराग 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
RR vs CSK Live Score: राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन
RR vs CSK Live Score: नीतिश राणा की तूफानी पारी के बाद आरआर अब मुश्किल में है। 140 के स्कोर पर आधी आरआर की टीम पवेलियन में है। नूर ने एक बार सीएसके की मैच में वापसी करवाई है।
RR vs CSK Live Score- ध्रुव जुरेल भी लौटे पवेलियन
RR vs CSK Live Score- नीतीश राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए ध्रुव जुरेल का शानदार कैच पथिराना ने पकड़ा। उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाकर इस कैच को पकड़ा।
RR vs CSK Live Score- आखिर राणा का काम हुआ तमाम
RR vs CSK Live Score- धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा आखिरकार अश्विन का शिकार बने हैं। राणा गेंद को आगे निकलकर खेलना चाहते थे। अश्विन ने भांप लिया और गेंद वाइड फेंक दी। महेंद्र सिंह धोनी ने गिल्लियां उड़ाकर नीतीश राणा को चलता कर दिया।
RR vs CSK Live Score- RR की पारी के 10 ओवर हुए खत्म
RR vs CSK Live Score- राजस्थान रॉयल्स की पारी के दस ओवर खत्म हो चुके हैं। राजस्थान ने इन 10 ओवरों में 99 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान रियान पराग और नीतीश राणा मौजूद हैं।
RR vs CSK Live Score- संजू सैमसन आउट
RR vs CSK Live Score- संजू सैमसन नूर अहमद का शिकार बन चुके हैं। संजू ने नूर की गेंद को उठाकर मारा और गेंद हवा में चली गई। रचिन रविंद्र ने लपका कैच।
RR vs CSK Live Score- राणा का तूफानी अर्धशतक, पावरप्ले में आरआर 79/1
RR vs CSK Live Score- नीतिश राणा ने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ आरआर को तगड़ी शुरुआत दी है। पावरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए है।
RR vs CSK Live Score: नीतिश राणा ने मचाई तबाही
RR vs CSK Live Score: जायसवाल के आउट होने के बाद आए नीतिश राणा खूब तबाही मचा रहे हैं। वह 17 गेंदों पर 44 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। आरआर ने 5वें ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार किया।
RR vs CSK Live Score: खलील ने लिया बदला
RR vs CSK Live Score: ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद तीसरी गेंद पर खलील ने जायसवाल को आउट कर अपना बदला लिया। आरआर को पहले ही ओवर में लगा तगड़ा झटका।
RR vs CSK Live Score: राजस्थान की पारी का जोरदार आगाज
RR vs CSK Live Score: यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज किया। मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने खलील अहमद को चौका लगाया।
RR vs CSK Live Score: सीएसके ने जीता टॉस, प्लेइंग XI में दो बदलाव
RR vs CSK Live Score: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स संभावित XI
RR vs CSK Live Score: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय/संदीप शर्मा
RR vs CSK Live Score: आरआर वर्सेस सीएसके हेड टू हेड
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड की बात करें तो, सीएसके ने 16 तो आरआर ने 13 मैच जीते हैं। हालांकि 2020 में आरआर 6-2 से आगे रही है।
RR vs CSK Live Score: कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल
RR vs CSK Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय टॉप पर है, जबकि लखनऊ, गुजरात और पंजाब उनके पीछे है। आरआर ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है तो वह सबसे आखिरी पायदान पर है और सीएसके भी बॉटम-3 में है।