Shardul Thakur set to join LSG in IPL 2025 Training kit photo sparks rumours as Lucknow Super Giants battle injury woes ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की चमकेगी किस्मत, IPL 2025 में ये टीम दे सकती है मौका, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shardul Thakur set to join LSG in IPL 2025 Training kit photo sparks rumours as Lucknow Super Giants battle injury woes

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की चमकेगी किस्मत, IPL 2025 में ये टीम दे सकती है मौका

  • IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की किस्मत चमक सकती है। IPL 2025 में उनको मौका मिल सकता है। वे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को जॉइन कर सकते हैं। उसकी ट्रेनिंग किट में नजर आए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की चमकेगी किस्मत, IPL 2025 में ये टीम दे सकती है मौका

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नवंबर में हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। वे ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अब जल्द उनको गुड न्यूज मिल सकती है। वे आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं। वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन गेंद और बल्ले से कर रहे हैं और इसका इनाम उनको आईपीएल में मिल सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम कई चोटों से गुजर रही है। ऐसे में उनको एलएसजी में मौका मिल सकता है और इसका हिंट भी मिल चुका है।

रेड बॉल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर जून में शुरू हो रहे इंग्लैंड के दौरे की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन साथ ही साथ उनको आईपीएल में मौका मिल सकता है। वे हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप में स्पॉट किए गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वे एलएसजी की ट्रेनिंग जर्सी भी पहने नजर आए।

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं। शार्दुल ठाकुर के एलएसजी की ओर से आईपीएल 2025 में मौका मिलने के चांस इसलिए भी लग रहे हैं, क्योंकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स भी एलएसजी के ओनर की ही टीम थी। शार्दुल ने हाल ही में एलएसजी के खिलाड़ियों के साथ होली मनाई। हालांकि, रविवार को एलएसजी ट्रेनिंग किट पहने शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, लेकिन फ्रेंचाइजी या आईपीएल की ओर से अभी तक उनके साइनिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले सीजन में सीएसके के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में भी उनको खरीदा नहीं था। इसके पीछे का कारण ये था कि वे नौ मैच आईपीएल 2024 में खेले और सिर्फ पांच विकेट निकाल पाए। बल्ले से उनका योगदान 21 रनों का रहा। जेद्दाह में दो दिन चले ऑक्शन में उनको दोनों दिन किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हालांकि, अब लखनऊ की टीम में उनको इसलिए भी मौका मिल सकता है, क्योंकि उनके तीन पेसर चोटिल हैं, जिनमें मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान का नाम शामिल है। इसके अलावा मिचेल मार्श एक बल्लेबाज के तौर पर बैक इंजरी के चलते उपलब्ध होंगे।