NSS Unit of Srinath University Hosts Quiz Competition on Dr B R Ambedkar s Contributions बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNSS Unit of Srinath University Hosts Quiz Competition on Dr B R Ambedkar s Contributions

बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता

श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों को डॉ. आंबेडकर के योगदानों और तथ्यों के बारे में जागरूक करना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता

डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने परिसर में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के योगदानों को जानना और छात्रों के बीच उनसे जुड़ी तथ्यों के बारे में जानकारी को बढ़ाना था। इस दौरान आकर्षक क्विज और शैक्षणिक गतिविधि जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह क्विज प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई। प्रारंभिक दौर में एक लिखित परीक्षा ली गई जिसमें सभी इच्छुक छात्रों ने भाग लिया। कई टीमों ने अपने ज्ञान और विषय में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए उत्साह के साथ भाग लिया। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, शीर्ष चार टीम को अंतिम दौर के लिए चयनित किया गया। अंतिम राउंड इंटरैक्टिव क्विच के रूप में आयोजित किया गया जहां चयनित टीमों ने दर्शकों के सामने प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। क्विज के प्रश्नों में इतिहास, बाबा साहब के योगदान, सामाजिक सुधार और उनके जीवन और कार्य से संबंधित कई विषयों को शामिल किया गया। श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मौजूद लोगों और प्रतिभागियों के साथ साथ निर्णायक मंडल और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग विभाग के हेड शशिकांत सिंह, एनएसएस कॉर्डिनेटर लक्ष्मी कुमारी, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश्वरी वर्मा और मनीषा महतो शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।