खेल : गुजरात के ग्लेन फिलिप्स चोटिल, आईपीएल से बाहर
गुजरात के ग्लेन फिलिप्स चोटिल, आईपीएल से बाहर अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन

गुजरात के ग्लेन फिलिप्स चोटिल, आईपीएल से बाहर अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन की तकलीफ के कारण आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की। गुजरात टाइटंस ने बयान में कहा, फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर स्वदेश लौट गया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में गुजरात टाइटंस के किसी भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक रूप में फील्डिंग कर रहे थे। फिलिप्स गुजरात के स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।