रेलवे ने इस कंपनी को दिया 568 करोड़ रुपये का काम, मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर, भाव ₹200 से कम
- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। कंपनी ने शनिवार यानी आज शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि सेंट्रल रेलवे की तरफ से मंगाई गई एक बोली के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है।

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। कंपनी ने शनिवार यानी आज शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि सेंट्रल रेलवे की तरफ से मंगाई गई एक बोली के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। अब कंपनी के शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे। बता दें, सोमवार को अम्बेडकर जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा।
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 568.86 करोड़ रुपये है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। इस प्रोजेक्ट में छोटे ब्रिज, बड़े ब्रिज आदि का काम है। कंपनी को यह काम 30 महीने के अंदर पूरा करना होगा।
अशोका बिल्डकॉन के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 186.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 270 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल कंपनी के शेयर सिर्फ 9.24 प्रतिशत का रिटर्न ही दे पाए हैं। 2025 का साल कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 38.99 प्रतिशत टूटा है। बता दें, एक महीने के अंदर कंपनी के शेयरों में 5.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
कंपनी का 52 वीक हाई 319 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 148 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5232 करोड़ रुपये है।
2018 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
बीएसई के बेवसाइट पर दी जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयर 2018 में एक्स-बोनस ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। इसी साल कंपनी ने हर शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)