Major Drug Bust 40 000 Liters of Methyl Alcohol Seized in Lucknow मिथाइल एल्कोहल भरा टैंकर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMajor Drug Bust 40 000 Liters of Methyl Alcohol Seized in Lucknow

मिथाइल एल्कोहल भरा टैंकर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

Lucknow News - लखनऊ में आबकारी विभाग और एसटीएफ ने एक टैंकर से 40 हजार लीटर मिथाइल एल्कोहलयुक्त केमिकल बरामद किया है। यह टैंकर कर्नाटक के कोलार से बिना वैध दस्तावेजों के लाया गया था। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
मिथाइल एल्कोहल भरा टैंकर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आबकारी विभाग और एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर एक टैंकर से 40 हजार लीटर मिथाइल एल्कोहलयुक्त केमिकल बरामद किया है। यह टैंकर कर्नाटक के कोलार से लखनऊ लाया जा रहा था। टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कानपुर रोड पर छापा मारकर टैंकर पकड़ा। टैंकर से मिथाइल एल्कोहलयुक्त 40 हजार लीटर केमिकल बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि टैंकर कोलार (कर्नाटक) से बिना वैध दस्तावेजों के लाया गया था। इसका इस्तेमाल अवैध व जहरीली शराब बनाने में किए जाने की आशंका है। टीम ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के जुगनाथ निवासी अग्रेज सिंह और राजाजीपुरम सपना कॉलोनी निवासी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन, केमिकल और आरोपियों के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।