Urban company gets board nod to raise 528 cr rs via ipo check detail IPO मार्केट में एक और कंपनी की होगी एंट्री, बाजार के नए माहौल में बोर्ड ने दी मंजूरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Urban company gets board nod to raise 528 cr rs via ipo check detail

IPO मार्केट में एक और कंपनी की होगी एंट्री, बाजार के नए माहौल में बोर्ड ने दी मंजूरी

  • Urban Company IPO: इस साल 25 से अधिक स्टार्टअप आईपीओ के लिए कतार में थे। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ युद्ध के कारण अस्थिर बाजार की स्थिति ने मिजाज बदला है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
IPO मार्केट में एक और कंपनी की होगी एंट्री, बाजार के नए माहौल में बोर्ड ने दी मंजूरी

Urban Company IPO: अगर आप आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में निवेश कर कमाई की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ होम सर्विसेज स्टार्टअप अर्बन कंपनी का है। कंपनी को आईपीओ के जरिए 528 करोड़ रुपये (लगभग 60 मिलियन डॉलर) की नई पूंजी जुटाने के लिए अपने निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी जल्द ही बाजार नियामक सेबी के साथ अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करने वाली है।

पहले क्या था प्लान

इस साल के शुरुआती दिनों में एक्सेल समर्थित इस कंपनी ने संभावित 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बनाई थी। हालांकि, इसका मौजूदा लक्ष्य आकार 80 प्रतिशत से भी कम है। अब मनीकंट्रोल के सूत्र बताते हैं कि अस्थिर बाजार स्थितियों के कारण आईपीओ का आकार घटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आईपीओ के प्रबंधन के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली का चयन किया गया है।

बाजार के माहौल ने बढ़ाई टेंशन

बता दें कि साल 2024 में 13 स्टार्टअप की लिस्टिंग हुई। 2025 में यह संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद थी। इस साल 25 से अधिक स्टार्टअप आईपीओ के लिए कतार में थे। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ युद्ध के कारण अस्थिर बाजार की स्थिति ने मिजाज बदला है। अब कई कंपनियां लिस्टिंग योजनाओं का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर हो सकती हैं।

अर्बन कंपनी ने 12 राउंड में 376 मिलियन डॉलर तक की फंडिंग जुटाई है। इसका अंतिम मूल्यांकन 2.5 बिलियन डॉलर था। कंपनी का आखिरी बड़ा फंडरेज 2021 में आया था जब इसने प्रोसस, ड्रैगनियर और वेलिंगटन मैनेजमेंट जैसे निवेशकों के नेतृत्व में एक राउंड में $255 मिलियन जुटाए थे।

होम सर्विसेज और ब्यूटी सैलून मार्केटप्लेस की मौजूदगी भारत के 30 से ज्यादा शहरों में है। इसके साथ ही सिंगापुर और सऊदी अरब सहित विदेशी बाजारों में भी इसका संचालन होता है। यह प्लेटफॉर्म गिग वर्कर्स को होम सर्विसेज से जोड़ता है और हर महीने औसतन 2.2 मिलियन ऑर्डर मिलता है। अर्बन कंपनी का दावा है कि वह 57,000 पार्टनर्स के साथ काम करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।