Palm Sunday Preparations in Jamshedpur Churches - Community Gathers for Prayer पाम संडे आज, खजूर डालियों से होगा प्रभु यीशु का स्वागत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPalm Sunday Preparations in Jamshedpur Churches - Community Gathers for Prayer

पाम संडे आज, खजूर डालियों से होगा प्रभु यीशु का स्वागत

जमशेदपुर में ईसाई समुदाय पाम संडे (खजूर रविवार) की तैयारी कर रहा है। 13 अप्रैल को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। गोलमुरी सेंट जोसेफ चर्च में सुबह 7 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें श्रद्धालु खजूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
पाम संडे आज, खजूर डालियों से होगा प्रभु यीशु का स्वागत

- शहर के तमाम चर्चों में तैयारी शुरू - गोलमुरी में सुबह होगी प्रार्थना सभा

- अप्रैल तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

जमशेदपुर संवाददाता।

शहर के ईसाई कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट समुदाय के लोग प्रभु यीशु की आराधना और उपवास में जुटे हैं। रविवार 13 अप्रैल को पाम संडे (खजूर रविवार) मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु यीशु के येरूशलम आगमन की याद में शोभायात्रा निकाली जाती है और खजूर की डालियों से उनका स्वागत किया जाता है। शहर के गोलमुरी सेंट जोसेफ चर्च, सीतारामडेरा चर्च, मैंगो चर्च, बिष्टूपुर सेंट मैरी चर्च सहित सभी गिरिजाघरों में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गोलमुरी सेंट जोसेफ चर्च में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे फादर एडविन द्वारा प्रभु से प्रार्थना के साथ होगी। इस दौरान श्रद्धालु अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे और माथे पर पवित्र राख लगाएंगे। चर्च परिसर को खजूर की डालियों से सजाया गया है। सुबह 7 बजे सभी चर्च से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें खजूर की डालियां हाथ में लेकर मसीही विश्वासी शामिल होंगे। शोभायात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुए चर्च परिसर में लौटेगी। इसके बाद विशेष प्रार्थना सभा और आराधना का आयोजन होगा। फादर डेविड विल्सन ने बताया कि सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक सभी चर्चों में खजूर डालियां हिलाकर ईसा मसीह का स्वागत किया जाएगा।

पाम संडे का महत्व

खजूर रविवार का ईसाई धर्म में विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाए जाने से पहले येरूशलम लाया गया था। उस समय उनके अनुयायियों ने खजूर की डालियां हाथ में लेकर उनका स्वागत किया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है। पाम संडे से लेकर अप्रैल माह के अंत तक विभिन्न अनुष्ठानों और आराधनाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।