Reliance Power share price jumped 20 percent in one month check target price अनिल अंबानी का यह स्टॉक 20% तक चढ़ा, कीमत 50 रुपये से कम, टारगेट प्राइस से अभी दूर शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power share price jumped 20 percent in one month check target price

अनिल अंबानी का यह स्टॉक 20% तक चढ़ा, कीमत 50 रुपये से कम, टारगेट प्राइस से अभी दूर शेयर

  • अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप (ADAG) स्टॉक रिलायंस पावर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस अकेले स्टॉक का प्रदर्शन बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स, निफ्टी50 और निफ्टी बैंक इंडेक्स से अच्छा प्रदर्शन किया है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 12 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी का यह स्टॉक 20% तक चढ़ा, कीमत 50 रुपये से कम, टारगेट प्राइस से अभी दूर शेयर

Reliance Power share price: एक तरफ जहां ट्रंप के टैरिफ की वजह से शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। तो वहीं अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप (ADAG) स्टॉक रिलायंस पावर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस अकेले स्टॉक का प्रदर्शन बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स, निफ्टी50 और निफ्टी बैंक इंडेक्स से अच्छा प्रदर्शन किया है। बीते एक महीने के दौरान निफ्टी50 1.60 प्रतिशत, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में 1.52 प्रतिशत और बैंक निफ्टी इंडेक्स में 6.13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्मॉल कैप इंडेक्स में पिछले एक महीने में 3.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, इस दौरा मिड कैप इंडेक्स में 2.31 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, अब आई बड़ी खबर, 1 साल में पैसा डबल

मार्च 2020 में कंपनी के शेयरों का भाव 1 रुपये से भी कम हो गया था। लेकिन वहां से स्टॉक रिकवर करने में सफल रहा है। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, इस स्टॉक का भाव अपने 375 रुपये के आल टाइम हाई से अब भी बहुत दूर है।

क्या है टारगेट प्राइस

रिलायंस पावर के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो शॉर्ट टर्म के लिए 48 रुपये से 52 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, अनिल अंबानी के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 36 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी ने हाल ही में कर्ज कम करने के लिए फैसले किए हैं। जिसकी वजह से डेट टू इक्विटी रेशियो 1.61 से घटकर 0.86 हो गया है। वहीं, वित्तीय मोर्चे पर सितंबर का महीना इस कंपनी के लिए शानदार रहा था। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2878 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।