बैंक ऑफ इंडिया ने इस स्पेशल स्कीम को लिया वापस, निवेशकों के लिए है झटका
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दर घटाने और 400 दिनों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीम वापस लेने की घोषणा की है।

Bank of India special FD scheme: अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ने अलग-अलग अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दर घटाने और 400 दिनों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीम वापस लेने की घोषणा की है। बैंक की इस 400 दिन वाली सावधि जमा पर ब्याज दर अधिकतम 7.30 प्रतिशत थी। बैंक ने कहा कि उसने 15 अप्रैल से अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए अपनी शॉर्ट और मिड टर्म की सावधि जमाओं पर ब्याज दर कम कर दी है। बैंक का यह निर्णय रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में हाल में की गई कटौतियों के बाद आया है।
किस अवधि के लिए कितनी ब्याज दर
बैंक ने तीन करोड़ रुपये से कम की राशि की सावधि जमाओं के लिए अपनी दर कम कर दी है। बैंक अब 91 दिनों और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 4.25 प्रतिशत और 180 दिनों से एक वर्ष से कम के लिए 5.75 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है। एक वर्ष की अवधि के लिए जमा पर 7.05 प्रतिशत और एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष तक की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
एक वर्ष की अवधि के लिए कितनी ब्याज दर
तीन करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए बैंक 91 दिनों से 179 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाराशियों के लिए 5.75 प्रतिशत, 180 दिनों से 210 दिनों तक के लिए 6.25 प्रतिशत और 211 दिनों से एक वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर देगा। एक वर्ष की अवधि के लिए जमाराशियों पर 7.05 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
बैंक छह महीने और उससे अधिक की मैच्योरिटी अवधि वाली सावधि जमाओं के लिए सुपर सीनियर सिटीजन की जमाराशियों पर 0.65 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन की तीन करोड़ रुपये से कम की जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करता है।