Canara Bank share gain above 2 percent target price is above 100 rs check detail इस सरकारी बैंक के शेयर में रॉकेट सी तेजी, ₹105 तक जाएगा भाव, दिग्गज निवेशक का है दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Canara Bank share gain above 2 percent target price is above 100 rs check detail

इस सरकारी बैंक के शेयर में रॉकेट सी तेजी, ₹105 तक जाएगा भाव, दिग्गज निवेशक का है दांव

  • 3 मार्च 2025 को शेयर 78.58 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गया था। जून 2024 में शेयर की कीमत 129.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
इस सरकारी बैंक के शेयर में रॉकेट सी तेजी, ₹105 तक जाएगा भाव, दिग्गज निवेशक का है दांव

Canara Bank share price: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक के शेयरों में शुक्रवार को गजब की तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 88.48 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 91.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर 2.23% बढ़त के साथ 90.45 रुपये पर बंद हुआ। 3 मार्च 2025 को शेयर 78.58 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गया था। जून 2024 में शेयर की कीमत 129.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

क्या है टारगेट प्राइस

इनक्रेड इक्विटीज ने अपने लेटेस्ट नोट में केनरा बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया है। इस बैंक के लिए शेयर टारगेट प्राइस 105 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले करीब 17 फीसदी की बढ़त को दिखाता है। इनक्रेड इक्विटीज ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए मुनाफा कम होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, ब्रोकरेज ने जिक्र किया कि फंड-आधारित लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर की सीमांत लागत से कोई अहम लाभ होने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केनरा बैंक की ऋण लागत में नरमी आने का अनुमान है तथा आकर्षक मूल्यांकन से उसे सपोर्ट प्राप्त होगा।

दिग्गज निवेशक का है बड़ा दांव

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में केनरा बैंक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया। रेखा झुनझुनवाला ने इसमें 1.46% हिस्सेदारी खरीदी। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.42% थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

बीते वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का प्रॉफिट 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये रहा। बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 3,656 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 36,114 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 32,334 करोड़ रुपये थी। बैंक का 31 दिसंबर, 2024 तक सकल गैर-निष्पादित आस्ति (जीएनपीए) अनुपात 3.34 प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 4.39 प्रतिशत था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 2.85 प्रतिशत घटकर 9,149 करोड़ रुपये रह गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।