Container Driver Assaulted by Wedding Party Passengers Over Overtaking Dispute साइड न देने पर कंटेनर चालक को बारातियों ने पीटा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsContainer Driver Assaulted by Wedding Party Passengers Over Overtaking Dispute

साइड न देने पर कंटेनर चालक को बारातियों ने पीटा

Mainpuri News - नवीगंज। क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप कंटेनर चालक को बस में सवार बारातियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 12 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
साइड न देने पर कंटेनर चालक को बारातियों ने पीटा

क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप कंटेनर चालक को बस में सवार बारातियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बारातियों ने कंटेनर चालक पर साइड न देने का आरोप लगाया है। वहीं बारातियों ने कंटेनर चालक का मोबाइल व 33 हजार रुपये भी छीनने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम को कंटेनर चालक संजीव कुमार पुत्र सोवरन सिंह निवासी खुंदियापुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज कंटेनर लेकर पटना से दिल्ली जा रहा था। तभी क्षेत्र के तरावा देव टोल प्लाजा के समीप पीछे से आई एक बस ने कंटेनर को ओवरटेक कर कंटेनर के आगे बस को लगा दिया। साइड न देने का आरोप लगाते हुए बस सवारों ने कंटेनर चालक संजीव मारपीट की। वहीं चालक का मोबाइल व 33 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। मारपीट से घायल चालक को क्लीनर राजेश ने एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। शनिवार सुबह मामले की तहरीर चालक ने चौकी पर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।