एक राष्ट्र एक चुनाव पर गाजपुर में गोष्ठी का आयोजन,
शनिवार को भाजयुमो के जिला मंत्री मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वार्ड 12 भौना कॉलोनी में स्थित कॉमर्स कोचि

बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को भाजयुमो के जिला मंत्री मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी हुई। वार्ड 12 भौना कॉलोनी में स्थित कॉमर्स कोचिंग सेंटर में ये गोष्ठी हुई। गोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि गन्ना विकास सलाहकार परिषद सह अध्यक्ष मनजीत सिंह राजू ने कहा कि आज राष्ट्र को एक चुनाव की आवश्यकता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रदेश और देश के विकास में निरंतर और राजनीतिक स्थिरता के लिए एक राष्ट्र चुनाव की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मयंक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में ही 5 वर्ष के कार्यकाल में लगभग 6 से 8 महीने सिर्फ आदर्श आचार संहिता की भेंट चढ़ जाते हैं इसमें विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बार-बार चुनाव कराने से सरकारी धन और प्रशासनिक संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है। यहां मंडल अध्यक्ष भाजपा टिंकू यादव, कोचिंग सेंटर संचालक डॉ. प्रभात शर्मा, शुभम पांडेय, मयंक पांडेय, शुभम शर्मा, आर्यन मेहरा, गुरतोज़ सिंह, बलजीत संधू, मोबिन खान, अदनान शेख, वंश चन्द्रा, बलराज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।