राज्य वित्त के 24 और 15वें वित्त के सात निर्माण कार्यों के टेंडर हुए निरस्त
Muzaffar-nagar News - राज्य वित्त के 24 और 15वें वित्त के सात निर्माण कार्यों के टेंडर हुए निरस्त

नगर पालिका ईओ की रिपोर्ट के बाद चेयरपर्सन ने राज्य वित्त के 24 और 15वें वित्त के सात निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त कर दिए हैं। चेयरपर्सन ने 31 निर्माण कार्यों की पुन: निविदा आमंत्रित करने के ईओ को निर्देश दिए हैं। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सिर्फ तीन निर्माण कार्यों के टेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन तीनों कार्यों के वर्क ओर्डर संबंधित ठेकेदारों के पास है और उनके द्वारा काम किया जा रहा है। 41 सभासदों की शिकायत पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट चेयरपर्सन को सौंपी थी। नगर पालिका ईओ के द्वारा राज्य वित्त और 15वें वित्त के निर्माण कार्यों के टेंडरों की जांच की गई तो प्रपत्रों में काफी खामियां पाई गई। जिस कारण उन्होंने 34 निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त करने की संस्तुति करते हुए चेयरपर्सन को रिपोर्ट सौंपी। चेयरपर्सन ने रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए राज्य वित्त के 24 निर्माण कार्य और 15वें वित्त के सात निर्माण कार्यों के टेंडर निरस्त कर दिए है। उनके द्वारा 15वें वित्त के तीन निर्माण कार्य एटूजेड कालोनी से भगीरथ चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 7 मल्हूपुरा में आरसीसी नाली और सड़क निर्माण और वार्ड संख्या 25 दक्षिणी कृष्णापुरी में आरसीसी नाला और सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। अन्य जो निर्माण कार्य निरस्त हुए है। उनमें से कुछ पर निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्वारा शुरू कर दिया गया था। ऐसे में ठेकेदारों के सामने बडी समस्या खडी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।