Uttarakhand Board to Announce High School and Intermediate Exam Results on April 19 उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 19 को, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsUttarakhand Board to Announce High School and Intermediate Exam Results on April 19

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 19 को

हाईस्कूल व इंटरमीडियट का रिजल्ट 19 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटरमीडियट का रिजल्ट 19 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटरमीडियट का रिजल्ट 19 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटर

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSat, 12 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 19 को

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को जारी करेगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही साल 2024 का परीक्षाफल सुधार द्वितीय परीक्षा का परिणाम भी इसी दिन घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम को आपके अपने हिन्दुस्तान की न्यूज साइट www.livehindustan.com पर भी देखा जा सकता है। शनिवार को रामनगर में शिक्षा परिषद के सभापति डॉ. मुकुल सती की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम 19 अप्रैल को जारी करने का निर्णय लिया है। इस बार हाईस्कूल में 113688, इंटरमीडिएट में 109699 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। 21 फरवरी से 11 मार्च तक 1245 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। 29 मूल्यांकन केंद्रों पर 21 मार्च से चार अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल अपलोड कर दिया जााएगा। वहीं 2024 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अंक सुधार और अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा का परिणाम भी 19 अप्रैल को जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।