उद्योगपति के बड़े भाई के हत्या में आरोपित को जेल
-कॉल रिर्काडिंग के आधार पर गुंडी के मनोज सिंह को बनाया गया अप्राथमिकी अभियुक्त, भोजपुर के बखोरापुर गांव निवासी

-कॉल रिर्काडिंग के आधार पर गुंडी के मनोज सिंह को बनाया गया अप्राथमिकी अभियुक्त बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बखोरापुर गांव निवासी उद्योगपति अजय कुमार सिंह के बड़े भाई शैलेश सिंह की हत्या में मामले में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित भोजपुर के ही कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह है। गिरफ्तार आरोपित की ओर से हाल में ही एक मोबाइल पर बात करने के दौरान अजय सिंह के बड़े भाई की हत्या करने की बात कही गई थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ था। उद्योगपति की ओर से ऑडियो पुलिस प्रशासन को दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस ऑडियो की जांच करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि ऑडियो और प्राप्त आवेदन की जांच की जा रही है। इसी आधार पर मनोज कुमार सिंह को शैलेश सिंह की हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। हालांकि धमकी का मामला बक्सर जिले का है। उधर, अपने बड़े भाई की हत्या करने का ऑडियो मिलने और फोन पर खुद को जान से मारने की धमकी को लेकर उद्योगपति ने बड़हरा थाने में शुक्रवार की शाम लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में कहा है कि उनके बड़े भाई शैलेश सिंह पिता ( स्व. रामाधार सिंह) की हत्या सात अप्रैल 2024 की तड़के करीब तीन बजे गोली मार कर दी गई थी। उनकी भाभी उर्मिला देवी ने बड़हरा थाने में कांड संख्या 158/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस दौरान मृत भाई की लाइसेंसी बंदूक उनके पास से बरामद हुई थी और उसी की गोली से मौत की आशंका पुलिस को हुई थी। तब पुलिस ने यह समझकर केस को आगे नहीं बढ़ाया कि यह खुदकुशी का मामला है। लेकिन, दस अप्रैल 2025 को उनके भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड बक्सर प्लांट के जनरल मैनेजर अजीत साही ने एक कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो उन्हें भेजा, जिसमें उनके प्लांट के सेफ्टी ऑफिसर नीरज कुमार के मोबाइल नंबर पर मनोज कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति की कॉल नौ अप्रैल 2025 को रात करीब 10.55 बजे कर हुई थी। मनोज सिंह ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उन्होंने ही अजय सिंह के बड़े भाई शैलेश सिंह को गोली मारी थी। शैलेश सिंह की मौत के बाद उसे प्लांट में बतौर गार्ड की नौकरी पर रखा गया था पर गलत व्यवहार व लगातार शिकायत मिलने के बाद उसे प्लांट से निष्कासित कर दिया गया था। उद्योगपति ने कहा है कि अब उन्हें ऐसा लग रहा है कि मनोज कुमार सिंह किसी के कहने से या किसी साजिश के तहत उनकी हत्या की नीयत से ही उनके प्लांट में जुड़ा था और मौके की तलाश में था। इस मामले में उद्योगपति ने पुलिस से जांच करने की गुहार लगाते हुए अपनी सुरक्षा के लिए गार्ड की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।