debt free penny stock khoobsurat limited hit upper circuit after receiving license approval from goa gov 50 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को गोवा सरकार से मिला है लाइसेंस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़debt free penny stock khoobsurat limited hit upper circuit after receiving license approval from goa gov

50 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को गोवा सरकार से मिला है लाइसेंस

  • गुरुवार को इस पेनी शेयर की कीमत 0.50 पैसे थी जो बढ़कर शुक्रवार को 0.52 पैसे पर पहुंच गई। यह 4 फीसदी की बढ़त को दिखाता है। इस कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का हाई 1.96 रुपये और 52-सप्ताह का लो 0.43 रुपये रहा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
50 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को गोवा सरकार से मिला है लाइसेंस

Khoobsurat limited share: बीते शुक्रवार को बाजार में बंपर उछाल के बीच पेनी शेयर- खूबसूरत लिमिटेड की भी भारी डिमांड थी। गुरुवार को इस पेनी शेयर की कीमत 0.50 पैसे थी जो बढ़कर शुक्रवार को 0.52 पैसे पर पहुंच गई। यह 4 फीसदी की बढ़त को दिखाता है। इस कर्ज फ्री कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का हाई 1.96 रुपये और 52-सप्ताह का लो 0.43 रुपये रहा।

कंपनी को लाइसेंस की मंजूरी

खूबसूरत लिमिटेड ने 8 अप्रैल 2025 को गोवा सरकार से लाइसेंस की मंजूरी हासिल कर ली है, जिससे उनकी गोवा इकाई में संचालन की स्थापना और शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह इकाई पार्टनरशिप में सेलेक्ट ब्रूइंग लिमिटेड के साथ मिलकर बीयर के उत्पादन और बोतलबंदी पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो इस निवेश परियोजना में एक अहम कदम है।

कब वजूद में आई कंपनी

साल 1982 में वजूद में आई खूबसूरत लिमिटेड, वित्त और निवेश क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध शेयरों और सिक्योरिटीज के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करती है। मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है, जो 99.87 प्रतिशत के बराबर है। प्रमोटर आलोक दास के पास कुल 6,00,000 शेयर हैं, जो 0.13 प्रतिशत के बराबर है।

शुक्रवार को बाजार का हाल

शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई और इस वजह से निवेशकों की संपत्ति 7.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,310.11 अंक यानी 1.77 प्रतिशत उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,620.18 अंक बढ़कर 75,467.33 तक पहुंच गया था। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,85,135.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,67,468.51 करोड़ रुपये पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।