Bihar Schools to Implement New Guidelines for Holistic Education सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए गाइडलाइन बनेगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Schools to Implement New Guidelines for Holistic Education

सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए गाइडलाइन बनेगी

बिहार के सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए नई गाइडलाइन बनाई जाएगी। इसमें प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक पढ़ाई, मिड-डे मिल, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और नैतिक शिक्षा पर ध्यान देंगे। शिक्षा विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 12 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए गाइडलाइन बनेगी

बिहार के सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए गाइडलाइन बनेगी। इसके माध्यम से ही प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक स्कूलों में पढ़ाई, मिड-डे मिल, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, होमवर्क समेत अन्य गतिविधियां कराएंगे। शिक्षा की बात, हर शनिवार कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन बनाने से पहले शिक्षा विभाग राज्य के सभी स्कूलों से सुझाव लेगा। इसके बाद गाइडलाइन प्रिंट कराकर वितरित की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पहली कक्षा में बच्चों का बिना आधार कार्ड के भी नामांकन होगा। इसके लिए जन्मप्रमाण पत्र या ऐसे दूसरे दस्तावेज देने होंगे। शिक्षक बिना नामांकन बच्चों को नहीं लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) कार्यक्रम का लिखित रिकॉर्ड और वीडियो तैयार किया जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार स्कूलों में होगा। साथ ही स्कूलों में नैतिक शिक्षा दी जाएगी। स्कूल में पहली घंटी के दौरान प्रार्थना, विचार, सुझाव दिये जाएंगे। स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ नैतिकता के बारे में भी जान सकें। साथ ही दीक्षा ई-लर्निंग प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।