सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस में बुंडू के रेलाडीह की छात्रा का चयन
बुंडू के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रेलाडीह की छात्रा वैष्णवी कुमारी का चयन सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस में हुआ है। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उसका चयन छठी कक्षा के लिए किया गया।...

बुंडू, संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रेलाडीह, बुंडू की एक छात्रा का चयन हुआ है। राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रेलाडीह के प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस, बरियातू, रांची में नामांकन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में छठवीं कक्षा की वैष्णवी कुमारी का चयन किया गया है। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय चयन समिति ने एक मार्च, 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। वैष्णवी की सफलता पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश गुप्ता, शिक्षक, विजय कुमार, बसंत गुड़िया, बैकुंठ सिंह मुंडा, जागेश्वर उरांव, महेश्वर सिंह मुंडा, चितरंजन महतो सहित एसएमसी सदस्यों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।