Formation of 9th Executive Committee of Government Pensioners Welfare Organization in Haldwani लीलाधर पांडे बने गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFormation of 9th Executive Committee of Government Pensioners Welfare Organization in Haldwani

लीलाधर पांडे बने गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष

- नगर निगम में हुई बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी भी रहे मौजूद - मुख्य अतिथि

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 12 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
लीलाधर पांडे बने गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष

हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की 9वीं कार्यकारिणी का नगर निगम सभागार में शनिवार को गठन हुआ। लीलाधर पांडे को सर्वसम्मति से पेंशनर्स ने अध्यक्ष चुना। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनसी जोशी, महासचिव विजय तिवारी, उपाध्यक्ष वीके मिश्रा, धर्मा नेगी, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, संप्रेक्षक हरीश चंद्र आर्य, संयुक्त मंत्री केके तिवारी, एलएम पांडे को बनाया गया। निर्वाचन अधिकारी एएस कैड़ा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले हुई बैठक में मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट का पेंशनर संगठन ने स्वागत किया। संचालन नवीन जोशी ने किया। यहां पेंशनर्स ने मेयर से हल्द्वानी में बनने वाले नमो भवन में एक हॉल उनकी बैठकों के लिए आवंटित करने की मांग की।

बैठक में संगठन प्रांतीय पदाधिकारी एसके नैय्यर, भारत लाल शाह के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी, संगठन और डिप्लोमा इंजिनियर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीसी जोशी, क्रियाशाला के अध्यक्ष एनबी गुणवंत, वरिष्ठ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडे, साथी संघघन के अध्यक्ष, आनंद सिंह भाकुनी ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में दिनेश चंद पंतोला, रमेश चंद पांडे, आरएस कैड़ा, बीडी पाठक, एबी पाठक, डीडी नयाल, नवीन कांडपाल, दीवानी राम, बीसी पांडे, एमके तिवारी, दया कृष्ण पंत, यूएस मेहता, हरिशंकर पांडे, जीएस मेवाड़ी, एचसी पंत, आरएस बोरा, लक्ष्मण गुनिया, दीवान सिंह, नरेन्द्र जोशी, पीसी पंत, पीसी तिवारी, सुरेश तिवारी, केके तिवारी, मोहन रावत, कुंदन बंगारी, पीसी तिवारी, पूरन जीना, उमेश चंद्र पांडे, चंद्रशेखर मुनगली, आरपी सिंह, कुंदन सिंह बंगारी, उमेश पांडे, नरेश पंत, भुवन पांडे, यूके भट्ट, एमएल शाह, एमके नैयर, एनबी गुणवंत, इंजी.पीसी जोशी, भुवन भास्कर पांडे, आनन्द सिंह भाकुनी, भारत लाल शाह, एनसी जोशी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।