Burglars Strike Again Near Abadpur Police Station Steal Jewelry and Cash कटिहार : आबादपुर थाना के 200 मीटर दूरी पर चोरों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, आभूषण सहित नकदी उड़ाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBurglars Strike Again Near Abadpur Police Station Steal Jewelry and Cash

कटिहार : आबादपुर थाना के 200 मीटर दूरी पर चोरों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, आभूषण सहित नकदी उड़ाई

बारसोई में अज्ञात चोरों ने आबादपुर थाना के निकट बरमनपाडा में एक घर में घुसकर आभूषण और नगदी चुरा ली। पीड़ित अजय मुखर्जी ने बताया कि वह पूजा करने गए थे, लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : आबादपुर थाना के 200 मीटर दूरी पर चोरों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, आभूषण सहित नकदी उड़ाई

बारसोई । निज प्रतिनिधि शुक्रवार की देर रात को आबादपुर थाना के निकट बरमनपाडा मैं अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर मचाया तांडव आभूषण सहित नगदी राशि लेकर हुए फरार। घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही है जांच। बता दे की आबादपुर थाना से 200 मीटर दूरी पर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मेन गेट का ताला तोड़कर घर में अज्ञात चोर प्रवेश कर अलमारी एवं बक्सा को तोड़कर सोने के आभूषण सहित नगदी राशि लेकर हुए फरार। इस संबंध में पीड़ित अजय मुखर्जी ने बताया कि घर के निकट पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे घर का ताला टूटा हुआ देख हक्का-बक्का रह गए। घर के अंदर जैसे ही प्रवेश हम लोग किया तो देखें कि घर के सामान बिखरे पड़े थे अलमारी के ताला टूटे हुए थे जहां आभूषण एवं नगदी रखे हुए थे। सोना लगभग 6 भरी, नगद राशि सहित घर में रखें लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये भी अज्ञात चोरों ने चुरा ले गया । घटना की जानकारी आबादपुर पुलिस को दी गई है। स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि आबादपुर थाना के 200 मीटर दूरी पर अज्ञात चोरों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है । पुलिस अधीक्षक कटिहार से मांग करते हैं कि इस तरह की घटना पर रोक लगाया जाए तथा अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किया जाए। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। आबादपुर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खाना जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।