अररिया : बासुदेव पेट्रोल पंप से 50 हजार का सामान चोरी, एक गिरफ्तार
पलासी के हसनपुर स्थित बासुदेव पेट्रोल पंप से 10 अप्रैल को करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ। पंप के संचालक दुखन लाल साह ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। CCTV फुटेज में आरोपियों की पहचान हुई...

पलासी । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर स्थित बासुदेव पेट्रोल पंप से करीब 50 हजार के सामान की सामान चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पंप संचालन कर्ता हसनपुर गांव निवासी दुखन लाल साह ने पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है। नामजदों में दिलशाद, दिलखुश, व दिलेश शामिल हैं। तीनों सोहागपुर वार्ड नंबर 11 का रहने वाल है। घटना बीते 10 अप्रैल देर रात की है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि 10 अप्रैल को बासुदेव पेट्रोल पंप से डीजी का ढक्कन, बाथरूम का पाईप, पटवन वाला पाईप सहित करीब 50 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि उक्त तीनों नामजदों ने चोरी की। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपित दिलशाद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।