अररिया : 423 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार
पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान जहानपुर वार्ड में एक बाइक से 423 बोतल नेपाली शराब जब्त की। बाइक चालक तस्कर बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

पलासी। एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम गश्ती के दौरान जहानपुर वार्ड नंबर 13 पक्की सड़क पर बाइक पर लदे बोरियों से अलग - अलग किस्म के कुल 423 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। जबकि बाइक चालक तस्कर बाइक छोड़कर मकई के खेत का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक डोली कुमारी के बयान पर पलासी थाना में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक बोरी लदे मोटरसाइकिल चालक जहानपुर पक्की सड़क पर बाइक छोड़ कर भागने लगा। पीछा करने पर भी मकई का खेत होकर भाग निकलने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।