अररिया : दो बच्चों की मां का अपहरण , युवक सहित तीन पर मामला दर्ज
पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां का अपहरण हो गया है। महिला के पति ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों में सूरज कुमार राजपुत्र लोधी और अन्य शामिल हैं। पत्नी के गायब...

पलासी । एक संवाददाता पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला के पति ने पलासी थाना में रायबरेली उत्तर प्रदेश के एक युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। नामजदों में सूरज कुमार राजपुत्र लोधी के अलावे कुलदीप कुमार राजपुत्र व गुलशन राजपुत्र लोधी शामिल हैं। तीनों उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के डालमोल थाना क्षेत्र स्थित ठाकरैन कुकुर कट्टा कुरवा का रहने वाला है। ये तीन पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा ईंट भट्ठा में काम करता है। दर्ज मामले में महिला के पति ने बताया कि करीब एक माह पूर्व वे मजदूरी कमाकर घर वापस लौटे थे। गुप्त सूचना मिली कि मेरी गैरमौजूदगी में उक्त तीनों नामजदों का मेरे घर आना जाना है। साथ ही मेरी पत्नी से अच्छा मेलजोल था । वे अपने स्तर से इसका पता लगाने लगा। इसी क्रम में बीते तीन अप्रैल को दिन के करीब दस बजे घर लौटा तो देखा कि मेरा दोनों बच्चा (09 वर्ष एवं 07 वर्ष) रो रहा है। मेरी पत्नी घर से गायब है। घर के अंदर जाकर देखा, तो बक्शा खुला हुआ है। उसमें रखा दो लाख रुपये नकदी व जेबरात भी गायब है। खोजबीन के दौरान पता चला कि बरदबट्टा ईंट भट्ठा में कार्यरत सूरज कुमार राजपुत्र लोधी ने अपने सहयोगियों की मदद से मेरी पत्नी को अगवा कर कहीं ले गया है। उक्त युवक को फोन करने पर भी नहीं उठा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।