Tragic Truck Accident Claims Life of Rashid Ahmed in Gujarat गुजरात में हुई नेकराही निवासी युवक की मौत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Truck Accident Claims Life of Rashid Ahmed in Gujarat

गुजरात में हुई नेकराही निवासी युवक की मौत

Sultanpur News - गुजरात के बड़ौदरा जिले में ट्रक और टैंकर की भिड़ंत में नेकराही निवासी 27 वर्षीय रौशीद अहमद की मौत हो गई। रौशीद पिछले सात वर्षों से ट्रक चला रहा था। उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है, खासकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 12 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में हुई नेकराही निवासी युवक की मौत

बेटे का शव का लाने के लिए ग्रामीण रवाना ट्रक और टैंकर की भिड़त में गई चालक रौशीद की जान

भदैंया,संवाददाता

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेकराही निवासी एक युवक की गुजरात में मौत होने की खबर शनिवार को पहुंची तो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवारीजन एवं सगे-संबंधी शव पैतृक गांव लाने के लिए गुजरात के बडौदरा जिले के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नेकराही गांव निवासी रौशीद अहमद (27) उर्फ़ बाबू पुत्र रईस अहमद गुजरात में सात वर्ष से ट्रक चलाता था। गुजरात प्रांत के बड़ौदरा जिले से ट्रक लोड करके कहीं जा रहा था। शनिवार की भोर में पोर के पास पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार टैंकर से ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक रौशीद की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया है। अभी कुछ ही वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। अपने तीन भाइयों में वह माझिल था। बड़े भाईयों अफरोज अहमद व फिरोज अहमद से छोटा था। बहनें सिबा बानो, गुलसाबा बनो, पत्नी, माता-पिता व अन्य परिवारिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। उसकी मौत से गांव वाले भी स्तब्ध रह गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।