Mayor Launches Silt Cleaning Work at Kathauta and Bharwara Lakes to Enhance Water Storage Capacity कठौता झील को भरने का काम 25 से, मिलेगी राहत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayor Launches Silt Cleaning Work at Kathauta and Bharwara Lakes to Enhance Water Storage Capacity

कठौता झील को भरने का काम 25 से, मिलेगी राहत

Lucknow News - महापौर सुषमा खर्कवाल ने कठौता और भरवारा झील में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया। 25 अप्रैल से शुरू होने वाले इस कार्य में झील की गहराई बढ़ाने के लिए 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जाएगी, जिससे गोमती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
कठौता झील को भरने का काम 25 से, मिलेगी राहत

-महापौर ने कठौता और भरवारा झील में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ किया -गहराई बढ़ाने के लिए 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जाएगी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

गोमती नगर स्थित कठौता और भरवारा झील में जल संचयन का काम 25 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। 17 -18 मई से सफाई के लिए शारदा नहर के बंद होने से पहले झीलों में भरपूर पानी स्टोर होने से गोमती नगर और इंदिरा नगर के लाखों लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी।

यह बात महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को गोमती नगर के कठौता स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कठौता और भरवारा झीलों में सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कठौता झील की लंबाई लगभग 1200 और चौड़ाई 600 मीटर है। झील की गहराई बढ़ाने के लिए लगभग 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जाएगी, जिससे झील में पानी स्टोरेज की क्षमता तीन गुना तक बढ़ जाएगी। इस मौके पर पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी ‘पम्मी, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, अरुण राय, संजय सिंह राठौर, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, जोनल अधिकारी संजय यादव, चीफ इंजीनियर जल निगम शमीम अख़्तर, एक्सईएन जोन-4 विकास शर्मा आदि रहे। संचालन एक्सईएन जलकल सचिन यादव ने किया।

सीवर की गहराई तक सफाई करेंगी सुपर सकर मशीनें

कार्यक्रम के दौरान महापौर ने सुएज इंडिया की दो सुपर सकर मशीनों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के माध्यम से सीवर सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली और सुरक्षित बनाएंगे। सुएज इंडिया के पीडी राजेश मठपाल ने बताया कि इस मशीन में उच्च तकनीक का समावेश है, जो सीवर लाइनों की गहराई में जाकर जमी हुई गंदगी एवं रुकावटों को तेजी से साफ करेगी। इससे सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और मानसून में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।