बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
श्री पृथ्वीनाथ महादेव सेवादल ने दून में निकाली 15 वीं भव्य शोभायात्रा -अपराह्न तीन बजे से देर रात्रि तक शहर के विभिन्न बाजारों में घूमी शोभायात्रा -45

श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल की ओर से शहर में 15 वीं भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। बाला जी पर आस्था रखने वाले दून वासी लम्बे समय से इस शोभायात्रा की तैयारी और प्रतीक्षा कर रहे थे। शोभायात्रा में मेंहदीपुर राजस्थान से लाई गई बाला जी महाराज और अयोध्या श्रीराम मंदिर से लाई गई पवित्र ज्योत को देखकर श्रद्धालु धन्य हो गए। शनिवार को शोभायात्रा से पूर्व सर्वप्रथम पृथ्वीनाथ मंदिर में श्री पंचमुखी सिंदुरिया हनुमान को सिंदुरिया चोला एवं मंदिर में विराजमान श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा के हनुमान जी स्वरूप को वस्त्र आदि का चोला अर्पण किया गया और सवामणि का भोग लगाया गया। जजमानों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख चौकी पूजा की गई। लगभग 51 हजार रुपए का सोने का मुकुट एवं आभूषण से बालाजी का श्रृंगार किया गया। भक्तजनों को श्री राम मंदिर अयोध्या से आई श्री राम जी की पवित्र ज्योत, मेहंदीपुर राजस्थान से आई श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत के दिव्य दर्शन का सौभाग्य मिला। बालाजी के डोले के आगे-आगे एक जैसे पीताम्बरी परिधान में लगभग 501 मातृशक्ति शीश पर कलश धारण किये सभी के आकर्षण का केंद्र रही। दो ड्रोन यात्रा मार्ग में गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। सेवादल के सेवादार आतिशबाजी कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।