SL vs ENG Highlights- पथुम निसानका ने शतक जड़ उड़ाया गर्दा, 10 साल बाद इंग्लैंड में जीता श्रीलंका
- SL vs ENG Highlights- पथुम निसानका के शतक के दम पर श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर 10 साल बाद हराने में कामयाब रही। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया था।

SL vs ENG Highlights- पथुम निसानका के शतक के दम पर श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर 10 साल बाद हराने में कामयाब रही। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया था। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही मेहमान टीम ने आखिरी टेस्ट में जोरदार वापसी की और 8 विकेट से इंग्लिश टीम को धूल चटाई। श्रीलंका की इस एतिहासिक जीत के हीरो निसानका रहे जिन्होंने 127 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्हें एंजलो मैथ्यूज का साथ मिला जो 32 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। श्रीलंका ने आखिरी बार इंग्लैंड में मैच 2014 में जीता था।
श्रीलंका को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 219रनों का टारगेट मिला था, इन 220 में से 127 रन बनाकर पथुम निसानका श्रीलंका की जीत के हीरो रहे।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने कप्तान ओली पोप (154) के शतक के दम पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 263 रनों पर ही सिमट गई थी। निसानका ने पहली पारी में भी 64 रनों की पारी खेली थी, उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा (69) और कामिंडू मेंडिस (64) भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे।
पहली पारी में 62 रनों से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टीम की मैच में जोरदार वापसी कराई। श्रीलंका ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 156 रनों पर ही समेट दिया था।
पथुम निसानका ने अपनी 127 रनों की नाबाद पारी में 124 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 चौके और 2 गगनजुंबी छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाब रहा।