IPL 2020 RR vs SRH: आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया और खलील अहमद के बीच हुई तनातनी- Video वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रविवार (11 अक्टूबर) को दो मैच खेले गए। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) ने जबर्दस्त वापसी करते हुए...

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रविवार (11 अक्टूबर) को दो मैच खेले गए। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad, SRH) के जबड़े से जीत छीनी और इसके हीरो रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और रियान पराग (Riyan Parag), दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रनों की अटूट साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने आखिरी ओवर फेंका, जब राजस्थान रॉयल्स को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, उस दौरान खलील और राहुल तेवतिया के बीच तनातनी देखने को मिली, जिसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
राहुल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे, और तभी खलील जब मैच की सेकेंड लास्ट गेंद फेंकने जाने वाले थे, तब दोनों के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर बीच में आए और दोनों को शांत कराया। खलील की अगली गेंद पर रियान पराग ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई और मैच खत्म होने के बाद वॉर्नर एक बार फिर राहुल के पास पहुंचे और उनसे बात की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। राहुल ने 28 गेंद पर नॉटआउट 45, जबकि रियान पराग ने 26 गेंद पर नॉटआउट 42 रनों की पारी खेली। देखें वीडियो कैसे शुरू हुई खलील अहमद और राहुल के बीच बहस
#Tewatia #rahane #RahulTewatia #KhaleelAhmed #IPL2020Updates #ipl2020
khaleel ahmed fight with Rahul tewatia in last over during RR and SRH. After that Warner steps in and tries to calm Tewatia down. watch full video. pic.twitter.com/apMefjZN9P
— खबरीलाल जी (@khabrilaljinews) October 11, 2020
सुंदर का ऐसा छक्का, बचने के लिए ड्रेसिंग रूम के अंदर भागे चहल- Video
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए और जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 ओवर में 78 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। आखिरी के पांच ओवरों में तेवतिया और पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को शानदार जीत दिलाई। वॉर्नर ने मैच के बाद अंपायर से भी कुछ बात की थी।