'एमएस धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं...', वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे को MSD से फिट खिलाड़ी बताया
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ज्यादा फिट खिलाड़ी है। सहवाग ने धोनी को बुजुर्ग कहा है। धोनी बतौर कीपर बल्लेबाज जारी सीजन में खेल रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों आईपीएल में हिन्दी और हरियाणा में कमेंट्री कर रहे हैं। कमेंट्री के दौरान उनके कुछ बयान काफी मजाकिया और कुछ ज्यादा गंभीर होने के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले के दौरान अजिंक्य रहाणे को एमएस धोनी से ज्यादा फिट खिलाड़ी बताया है। सहवाग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग की तारीफ की। अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने शानदार कैच पकड़े थे। एमएस धोनी ने विकेट के पीछे विजय शंकर का दाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
42 वर्षीय चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ने विकेट के पीछे अपनी दाईं तरफ 2.7 मीटर की छलांग लगाई और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ा था। धोनी की इस फुर्ती की सबने तारीफ की। इस बीच सहवाग ने चुटकी लेते हुए एमएस धोनी को बुजुर्ग का टैग दिया। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ''कैच से आप मैच जीतते हैं। अजिंक्य रहाणे और रचिन ने अच्छा कैच पकड़ा। बुजुर्ग एमएस धोनी ने भी एक पकड़ा।'' इस पर रोहित गावस्कर ने जवाब दिया, ''आपने रहाणे को बुजुर्ग नहीं कहा।''
लगातार हार के बाद सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या ने ऐसे बढ़ाया मुंबई के खिलाड़ियों का मनोबल, ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां
सहवाग ने जवाब दिया, ''दोनों की उम्र में अंतर है और रहाणे धोनी से फिट है। 35 साल और 42 साल में काफी अंतर होता है। धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।'' ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में शानदार शुरुआत की है। सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की। एमएस धोनी ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी।