Shivam Dube says This franchise is different from all others CSK is giving me the freedom and I also want to win some matches for them गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shivam Dube says This franchise is different from all others CSK is giving me the freedom and I also want to win some matches for them

गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है

IPL 2024: गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे ने कहा है कि CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है। इस फ्रेंचाइजी ने मुझे फ्रीडम दी है और मैं भी चाहता हूं कि उनके लिए कुछ मैच जीतूं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल कोहराम मचा रहे हैं। शिवम दुबे आईपीएल 2024 के टीम के दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसे। उन्होंने ना तो स्पिनरों को बख्शा और ना ही तेज गेंदबाजों पर रहम खाया। शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने सीएसके फ्रेंचाइजी की तारीफ की। 

221.74 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस तूफानी पारी के पास पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद शिवम दुबे ने कहा, "यह फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है। यह फ्रेंचाइजी मुझे आजादी दे रही है और मैं उनके लिए कुछ मैच भी जीतना चाहता हूं। मैंने भी उसी तरह से काम किया। इससे मुझे मदद मिल रही है, मुझे पता है कि वे शॉर्ट गेंदें फेंकेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं। वे चाहते हैं कि मैं हाई स्ट्राइक रेट से खेलूं और मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं।" 

शिवम दुबे इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इतनी सफलता उन्होंने हासिल नहीं की, जितने सफल वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए हैं। हालांकि, चेन्नई के लिए उन्होंने गेंदबाजी बहुत कम की है, लेकिन बैटिंग में उनसे ज्यादा तेज गति से कोई अन्य बल्लेबाज मिडिल के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर रहा। इस सीजन में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर चल रहे हैं। 

ऑलराउंडर शिवम दुबे से अगर गेंदबाजी भी कुछ ओवर कराई जाए तो ये टीम इंडिया के नजरिए से भी अहम होगा। जून में टी20 विश्व कप होना है और इस मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ता उनको टीम में चुन सकते हैं। हालांकि, गेंदबाजी एक विषय है, जिस पर अभी उनको काम करना है, लेकिन अभी तक खेले गए आईपीएल 2024 के दो मैचों में उनको गेंदबाजी नहीं मिली, क्योंकि सीएसके के पास विकल्पों की कमी नहीं है। ऐसे में उनको अपनी बारी का इंतजार करना होगा।