Team India have now lost 12 tosses in a row after lost in Ind vs Pak Match It start in WC 2023 final beat Netherlands Ind vs Pak मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नहीं टूट पा रहा ये सिलसिला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India have now lost 12 tosses in a row after lost in Ind vs Pak Match It start in WC 2023 final beat Netherlands

Ind vs Pak मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नहीं टूट पा रहा ये सिलसिला

  • India vs Pakistan मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस हारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत लगातार 12 टॉस हार चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
Ind vs Pak मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नहीं टूट पा रहा ये सिलसिला

India vs Pakistan मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस हारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तो ये शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड में भी तब्दील हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हार चुकी है। इतने टॉस अन्य किसी टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नहीं हारे हैं।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सिक्का उछाला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हेड्स का कॉल किया, लेकिन रोहित का ये कॉल रहा, क्योंकि कॉइन पर टेल्स आया। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम इंडिया एक और टॉस हारी, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं टॉस की हार थी। ये सिलसिला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू हुआ था और अभी तक खत्म नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:India vs Pakistan मैच के साथ धोनी का कमेंट्री डेब्यू? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच में टॉस नवंबर 2023 में जीता था। वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीता था और इसके बाद लगातार 12 मैचों में सिक्का उछला और एक बार भी कोई भारतीय कप्तान सही कॉल नहीं ले सका। इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में नीदरलैंड ने टॉस हारा था। उन्होंने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक कुल 11 टॉस हारे थे।

ये भी पढ़ें:LIVE: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक बदलाव, भारतीय टीम ने नहीं किया फेरबदल

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारत ने तीन वनडे सीरीज खेलीं और तीनों ही सीरीजों में भारत एक भी टॉस नहीं जीता। रोहित शर्मा और केएल राहुल कप्तान थे, लेकिन किस्मत कोई नहीं बदल सका। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत दो टॉस हार चुका है। इस तरह कुल मिलाकर 12 टॉस भारतीय कप्तान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हार चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मैच भारत ने जीते हैं।