यह तो युवराज सिंह…शुभमन को लेकर क्या बोले योगराज सिंह, किसको दिया क्रेडिट
शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले पर तमाम दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले पर तमाम दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी क्रम में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का भी बयान आया है। योगराज ने शुभमन गिल को बधाई दी है। साथ ही कहा है का शुभमन के शानदार प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता के साथ-साथ युवराज सिंह को भी जाता है।
योगराज सिंह ने क्या कहा
योगराज सिंह ने कहाकि युवराज सिंह की गाइडेंस ने शुभमन को कप्तानी के लिए तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में योगराज ने कहाकि शुभमन के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता के साथ-साथ युवी को भी जाता है। गौरतलब है कि शुभमन गिल बचपन से ही अपने पिता के निर्देशन में ट्रेनिंग लेते रहे। उसी दौरान उन्हें भारत का अगला सुपर स्टार बल्लेबाज कहा जाता था। साल 2020 के लॉकडाउन में युवराज ने शुभमन गिल को ट्रेनिंग दी थी। उस दौरान उनके साथ पंजाब के कुछ अन्य क्रिकेटर्स भी थे।
गिल भारत के पांचवें टेस्ट कप्तान
गौरतलब है कि शुभमन गिल को शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं, ऋषभ पंत को इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई। पच्चीस साल के गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे। मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) ने उन से कम उम्र में देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला 20 जून से लीड्स में शुरू होगी।