विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में क्या अंतर था? शुभमन गिल ने खुद कैप्टन बनने का बाद बताया
शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के कैप्टेंसी स्टाइल की तुलना की। गिल ने कहा कि मैदान पर विराट कोहली हमेशा आक्रामक रहे हैं और रोहित शर्मा बहुत शांत नजर आए। गिल नए टेस्ट कप्तान बने हैं।

भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की कैप्टेंसी स्टाइल की तुलना की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 24 मई को शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया, जब सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसके एक दिन बार बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में शुभमन गिल ने विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया। गिल ने माना है कि दोनों का विजन एक जैसा था, लेकिन अप्रोच में अंतर था।
शुभमन गिल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "जब मैं बच्चा था, तो हमेशा भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों और दिग्गजों से प्रेरित रहता था और बहुत भाग्यशाली रहा कि मुझे उनमें से कई के साथ खेलने का मौका मिला, चाहे वह विराट हो या रोहित। दोनों अपनी शैली के मामले में बहुत अलग थे, लेकिन दोनों को एक ही लक्ष्य की ओर काम करते देखना बहुत प्रेरणादायक था। आप एक कप्तान के रूप में जीतना चाहते हैं और आपकी शैली अलग-अलग हो सकती है, लेकिन वे दोनों बहुत अलग थे, लेकिन अपने-अपने अर्थों में समान भी थे।"
पंजाब में जन्मे शुभमन गिल ने बताया कि कोहली बहुत आक्रामक थे और हमेशा बहुत जोश के साथ नेतृत्व करते थे। उन्होंने माना कि रोहित भी आक्रामक थे, लेकिन उन्होंने इसे संयमित तरीके से प्रदर्शित किया। गिल ने बताया, "विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे, हमेशा भूख और जुनून के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते थे, जबकि रोहित भाई भी आक्रामक थे, लेकिन आप उनकी प्रतिक्रिया या उनके हाव-भाव पर यह नहीं देख सकते, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति थे जो मैदान पर हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे। रोहित भाई ऐसे व्यक्ति थे जो बहुत शांत और चतुराई से हमेशा मौजूद रहते थे और वह खिलाड़ियों से बहुत संवाद करते थे, कि वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं। तो ये वो गुण हैं जो मैंने उनसे सीखे।"