abhishek bachchan talks about how his daughter aaradhya treats him at home अभिषेक बच्चन को ऐसे ट्रीट करती हैं बेटी आराध्या, एक्टर ने कहा-घर पर आप सेलेब्रिटी नहीं हो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabhishek bachchan talks about how his daughter aaradhya treats him at home

अभिषेक बच्चन को ऐसे ट्रीट करती हैं बेटी आराध्या, एक्टर ने कहा-घर पर आप सेलेब्रिटी नहीं हो

  • अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म बी हैपी के रिलीज से पहले बताया कि बेटी आराध्या के समाने वो सिर्फ एक पिता हैं सेलेब्रिटी नहीं। उन्हें बेटी इसी तरह से ट्रीट करती हैं। ये सब उन्होंने अपने पिता से सीखा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक बच्चन को ऐसे ट्रीट करती हैं बेटी आराध्या, एक्टर ने कहा-घर पर आप सेलेब्रिटी नहीं हो

अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'बी हैप्पी' एक डांसर बेटी के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। बेटी का किरदार चाइल्ड एक्टर इनायत वर्मा ने निभाया है। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया। फिल्म में पहली बार अभिषेक बच्चन एक शानदार डांस परफॉरमेंस भी देने वाले हैं। एक्टर ने अपने पिता के किरदार के बारे में हाल में दिए एक इंटरव्यू में बात की। साथ ही ये भी बताया कि उनकी बेटी आराध्या उन्हें घर पर कैसे ट्रीट करती है। वो घर पर बेटी के सामने कोई सेलेब्रिटी नहीं बल्कि एक पिता हैं।

अभिषेक बच्चन हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म में पिता के किरदार को अपनी बेटी के लिए ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जो उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर है। लेकिन असल जिंदगी में उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें ऐसी किसी स्थिति में नहीं डाला है। एक्टर ने कहा, "मेरी बेटी ने मुझे कभी ऐसी कोई स्थिति में नहीं डाला जहां मुझे लगता कि 'ये काम मुझे नहीं करना चाहिए, लेकिन मुझे अपनी बेटी के लिए करना पड़ेगा'। अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ।”

फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी, इनायत वर्मा के बीच एक मजेदार नोक-झोंक दिखाई देती है, जिसमें बेटी अपने पिता को खडूस समझती है। जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या ऐसा असल जिंदगी में भी होता है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मेरे पास 13 साल की बेटी है, तो आप समझ सकते हैं।" एक्टर ने आगे कहा, "जो सबसे अच्छा और ताजगी देने वाली बात है, वह ये है कि घर पर आप बस एक माता-पिता होते हैं। आप एक प्रोफेशनल या सेलिब्रिटी नहीं, बस एक माता-पिता होते हैं। मुझे यह किसी रियलिटी चेक जैसा नहीं लगता, बल्कि यह कुछ अच्छा है क्योंकि ये प्यार एक सच्ची जगह से आता है, न कि आपके पेशे की वजह से।"

अभिषेक बताते हैं कि बच्चन परिवार में यह परंपरा चली आ रही है। "मैंने भी यही अपने पिताजी से सीखा। वह घर पर सिर्फ पापा थे, वह बाहर अमिताभ बच्चन थे। यह बहुत अच्छा है और इसने मुझे मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद की।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।