दोबारा रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की ये सुपरहिट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करोड़ों
- Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तब इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। लोगों को अक्षय और कटरीना की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी थी।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम ‘नमस्ते लंदन’ है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस बात की घोषणा की है कि उनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज हो रही है। अक्षय ने वीडियो शेयर कर लिखा, “इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर ‘नमस्ते लंदन’ दोबारा रिलीज हो रही है! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए - बेहतरीन गाने, मजेदार डायलॉग्स और कटरीना कैफ के साथ मेरा रोमांस, एक बार फिर से। सिनेमाघरों में मिलते हैं!”
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘नमस्ते लंदन’ 18 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 21 करोड़ रुपये लगे थे। वहीं इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 37.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 71.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ओटीटी पर भी देख सकते हैं ये फिल्म
अगर आप ये फिल्म ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।