YRKKH Twist: अभिरा को छोड़, रूही का ख्याल रखेगा अरमान, रूही भी करेगी अपनी बहन को इग्नोर
YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। कहानी एक बार फिर बदलने वाली है। इस बार अरमान और रूही, दोनों एक-दूसरे को प्रायोरिटी देंगे।

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान, अभिरा को इग्नोर करने लगेगा। दरअसल, रोहित की मौत के बाद अरमान, रूही का एक्स्ट्रा ख्याल रखने लगेगा। उसे लगेगा कि रोहित के जाने के बाद अब रूही और दक्ष उसकी जिम्मेदारी हैं। ऐसे में वह अभिरा को इग्नोर करने लगेगा और रूही को प्रायोरिटी देना शुरू कर देगा। धीरे-धीरे रूही भी अभिरा को इग्नोर करने लगेगी।
बच्चे की हार्टबीट
सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रोहित की मौत के सदमे से उभरने के बाद रूही डॉक्टर के पास जाएगी। अभिरा और अरमान भी रूही के साथ डॉक्टर के पास जाएंगे। डॉक्टर से पूछेगी, ‘क्या बच्चे के मम्मी-पापा बच्चे की हार्टबीट सुनना चाहेंगे?’ रूही, अरमान और अभिरा तीनों हां कहेंगे। तीनों बहुत एक्साइटेड होंगे। हालांकि, जब डॉक्टर, रूही को इयरफोन्स देगी तब रूही एक इयरफोन अपने कान में लगा लेगी और दूसरा अरमान को दे देगी।
अरमान का रिएक्शन
रूही इमोशनल हो जाएगी। अरमान, अभिरा को इयरफोन देने की सोचेगा। वह पीछे मुड़कर अभिरा की तरफ देखेगा भी, लेकिन जैसे ही उसे बच्चे की हार्टबीट सुनाई देगी वह रुक जाएगा। हार्टबीट सुन अरमान और रूही की आंखों से आंसू निकलने लगेंगे। वहीं अभिरा दूर खड़े होकर रूही और अरमान को देखती रहेगी। मां होते हुए भी अभिरा को मां होने की खुशी नहीं मिलेगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फूफा-सा, रूही को अभिरा के खिलाफ भड़काएंगे इसलिए रूही ऐसा करेगी। हालांकि, सच में क्या होगा वो तो एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।