रुपाली गांगुली क्यों नहीं छोड़ती हैं अनुपमा सीरियल? बोलीं- औरतें गले लगाकर खूब रोती हैं
- Anupamaa: रुपाली गांगुली सीरियल की शुरुआत से लेकर अभी तक अनुपमा सीरियल से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कई बार औरतें उनसे मिलती हैं तो उन्हें गले लगाकर खूब रोती हैं।

रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' साल 2020 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शुरू से लेकर अभी तक यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा है। एक हाउसवाइफ की कहानी लोगों के दिलों को छू गई। सीरियल की कहानी अनुपमा नाम की उस औरत की कहानी है जिसने हाउसवाइफ होते हुए भी अपने सपनों को मरने नहीं दिया और हर रिश्ते की डोर थामकर चलते हुए भी अपनी जिंदगी में कामयाबी की उड़ान भरी। अनुपमा की जिंदगी में आने वाली मुश्किलों से करोड़ों लोगों ने खुद को जोड़कर देखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली गांगुली की कई फीमेल फैंस अपनी तकलीफें उन्हें सुनाने आती हैं।
लोग सुनाते हैं अपनी कहानियां, खूब रोते हैं
अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के साथ बातचीत में बताया कि लोगों ने उन्हें बहुत जल्दी स्वीकार कर लिया था क्योंकि वो अनुपमा में अपनी मां, चाची, मासी या किसी और को देखा करते थे। इसीलिए उन्हें भी बहुत जल्दी समझ आ गया कि यह किरदार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें समझ आ गया कि यह शो एक किरदार निभाने से कहीं ज्यादा है। रुपाली गांगुली ने बताया कि औरतें उनके पास अपनी तकलीफें लेकर आती हैं और उन्हें गले लगाकर खूब रोती हैं।
रुपाली क्यों नहीं छोड़कर जातीं यह शो?
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने बताया कि वह उन औरतों का दर्द महसूस करती हैं और उन्हें थामकर उनकी कहानियां सुनती हैं। ऐसी कहानियां जो सालों तक उनके भीतर घुटकर रह गईं। रुपाली ने बताया कि अनुपमा सीरियल ने उन्हें खुलकर बोलने की हिम्मत दी है। क्योंकि वह उन औरतों को धोखा नहीं देना चाहती हैं, इसलिए पीछे नहीं हट सकतीं। रुपाली गांगुली ने बताया कि जहां उनके कई को-स्टार्स नए किरदारों के लिए बेताब रहते हैं वहीं वो लोगों के इमोशन्स की कद्र करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।