केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने की फैंस से रिक्वेस्ट, कहा- प्लीज फिल्म देखते हुए...
अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने सभी से एक रिक्वेस्ट करते हुए दिल की बात कही है।

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है। एक्टर इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब एक्टर ने दिल्ली में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अक्षय फैंस और सभी भारतीय से एक रिक्वेस्ट की है और बताया कि आखिर किस चीज से फिल्म की इंसल्ट हो सकती है।
क्या बोले अक्षय
अक्षय ने कहा, मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज फिल्म देखते हुए अपने फोन को जेब में रखें और इसका हर डायलॉग सुनें। यह हमारे लिए बहुत होगा। अगर आप फोन देखते हुए इंस्टाग्राम देखेंगे तो यह हमारी फिल्म की इंसल्ट होगी इसलिए मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि अपना फोन साइड रखें।
अक्षय का रोल
बता दें कि केसरी 2 में अक्षय वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
वैसे यह फिल्म अक्षय की साल 2019 की हिट फिल्म केसरी का सीक्वल है जो काफी सुपरहिट थी। फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे भी हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के जरिए इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।