जैकलीन फर्नांडिस के घर में छाया मातम, एक्ट्रेस की मां ने दुनिया को कहा अलविदा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। उनकी मां पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। खबरों की मानें तो उनकी मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि, आज यानी 06 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जैकलीन की मां हार्ट स्ट्रोक की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं।
13 दिनों से चल रहा था इलाज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस की मां 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती हुई थीं। वो (इंटेंसिव केयर यूनिट) आईसीयू में एडमिट थीं। पिछले 13 दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें, इस खबर पर एक्ट्रेस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आईपीएल मैच में नहीं पहुंची थीं जैकलीन फर्नांडिस
बता दें, 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में गुवाहाटी में आईपीएल मैच में परफॉर्म करना था, लेकिन कहा जा रहा है कि मां की तबीयत के चलते एक्ट्रेस ने इवेंट में परफॉर्म नहीं किया था।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम था अलादीन। इस फिल्म में जैकलीन के साथ रितेश देशमुख नजर आए थे। जैकलीन हाउसफुल 2, मर्डर 2, किक, ब्रदर्स, ढिशूम और जुड़वा 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में वो सोनू सूद की फिल्म फतेह में भी नजर आई थीं.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।