Govinda Reveals He Rejected 100 Crore Film Avatar The Way Of Water He slapping himself after Regrets गोविंदा ने एक झटके में ठुकरा दी थी 100 करोड़ की फिल्म, 18 करोड़ के ऑफर के बाद भी नहीं माने एक्टर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Reveals He Rejected 100 Crore Film Avatar The Way Of Water He slapping himself after Regrets

गोविंदा ने एक झटके में ठुकरा दी थी 100 करोड़ की फिल्म, 18 करोड़ के ऑफर के बाद भी नहीं माने एक्टर

  • गोविंदा ने लेटेस्ट इंटरव्यू बताया कि उन्हें हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। यही नहीं, गोविंदा ने ये भी बताया कि लोग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा ने एक झटके में ठुकरा दी थी 100 करोड़ की फिल्म, 18 करोड़ के ऑफर के बाद भी नहीं माने एक्टर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते थे। हीरो नंबर- 1 कहे जाने वाले गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बीते दिनों गोविंदा अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने थे। ऐसे में अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू बताया कि उन्हें हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। यही नहीं, गोविंदा ने ये भी बताया कि लोग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे।

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड मूवी 'अवतार'

गोविंदा ने हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। गोविंदा ने बताया, 'जब लोग लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है उस वक्त मैंने 100 करोड़ की फिल्म छोड़ दी थी। मैं आईने में देख रहा था और प्रोजेक्ट ठुकराने के लिए खुद को थप्पड़ मार रहा था। मैंने खुद से कहा, 'तुम पागल हो गए हो, तुम उस पैसे से खुद का खर्च उठा सकते थे।' फिल्म में वही भूमिका थी जो इन दिनों चल रही है। हालांकि, उन्होंने ईमानदारी के महत्व पर जोर देते हुए अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'अपने प्रति ईमानदार रहना और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनना महत्वपूर्ण है।'

गोविंदा ने दी थी बिजनेस की सलाह

इसी दौरान गोविंदा ने बताया, 'उन्हें अमेरिका में एक सरदार जी मिले थे। सरदार जी कहा कि मेरे पास बहुत पैसा है और मैं यहीं पर कुछ करना चाहता हूं। मैंने उन्हें खाने-पीने की चीजों के सामान पेटेंट कराने की सलाह दी थी। मैंने उसे दुकान का नाम भी दिया था- 'भोलाराम स्वीट भंडार'। ये कहकर मैं निकल गया। उसके बाद जब मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन गया तो मैंने उसी आदमी की दुकान देखी। उसने कहा, 'अरे यार गोविंदा, निकल पड़ी मेरी'।

जेम्स कैमरून ने किरदार के बारे में बताया

गोविंदा ने आगे बताया, 'उसी शख्स ने उन्हें डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मिलवाया था, उसके साथ थे। उसने कहा कि ये जेम्स कैमरून है, आप इसके साथ फिल्म कर लो। रात को डिनर पर मिलना तय हुआ। उसी दौरान जेम्स ने उन्हें फिल्म 2009 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ के बारे में बताया। जेम्स ने कहा मेरी फिल्म का हीरो लंगड़ा है। ये सुनते ही मैंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। मैंने कहा, 'ओह हेलो, गोविंदा और लंगड़ा। मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं'। उसके बाद जेम्स ने गोविंदा से कहा कि मैं आपको 18 करोड़ रुपये दे रहा हूं। हालांकि, वो फिर भी इस पिक्चर को करने के लिए नहीं माने।

ये भी पढ़ें:जया से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी देवरानी, अमिताभ के पिता ने की थी दो शादियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।