Amitabh Bachchan Family Tree Know About Big B Father Mother Brother Wife Jaya And Son Abhishek Aishwarya Rai जया बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी देवरानी, अमिताभ बच्चन के पिता ने की थी दो शादियां
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजया बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी देवरानी, अमिताभ बच्चन के पिता ने की थी दो शादियां

जया बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी देवरानी, अमिताभ बच्चन के पिता ने की थी दो शादियां

  • बिग बी के बारे में तो सब जानते  हैं लेकिन उनकी पूरी फैमिली जैसे भाई-भाई और बाकी अन्य लोगों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है।

Priti KushwahaSun, 9 March 2025 06:23 PM
1/8

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस हमेशा ही उनके और उनके परिवार के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। बिग बी के बारे में तो सब जानते  हैं लेकिन उनकी पूरी फैमिली जैसे भाई-भाई और बाकी अन्य लोगों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। तो चलिए आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं।

2/8

अमिताभ के दादा-दादी

अमिताभ बच्चन के माता-पिता के बारे में ज्यादातर फैंस जानते हैं, लेकिन बहुत कम जगह उनके दादा-दादी का जिक्र है। एक्टर  के दादा का नाम लाला प्रताप नारायण श्रीवास्तव और दादी का सरस्वती देवी है। इनके चार बच्चे थे-बिट्टन, भगवानदेई, हरिवंश राय और शालिग्राम हैं।

3/8

अमिताभ की माता-पिता

अमिताभ के पिता का नाम  हरिवंश राय बच्चन और उनकी माता का नाम तेजी बच्चन। लेकिन ये बात कम लोग जानते हैं कि हरिवंश ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामा था, जिनका टीबी की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इनके बाद उन्होंने तेजी से शादी की।

4/8

अमिताभ के भाई

हरिवंश और तेजी के दो बेटे अमिताभ और अजिताभ हुए। अजिताभ, अमिताभ बच्चन के छोटे भाई हैं।

5/8

अजिताभ की पत्नी

अजिताभ की शादी रमोला से हुई। अजिताभ और रमोला के चार बच्चे भीम, नम्रता, नैना और नीलिमा हैं।

6/8

बिग बी ने की जया से शादी

अब अमिताभ बच्चन की पत्नी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जया भादुरी से शादी की है। दोनों ने 3 जून 1973 को सात फेरे लिए। इनके दो बच्चे, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं।

7/8

बेटा- बहू

  अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की है। दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को सात फेरे लिए। दोनों की एक क्यूट बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

8/8

बेटी-दामाद

 अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप के व्यवसायी निखिल नंदा से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा है।