Neelgai Dies After Collision with Contracted Roadways Bus in Barabanki अनुबंधित रोडवेज बस से टकराकर नील गाय की मौत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsNeelgai Dies After Collision with Contracted Roadways Bus in Barabanki

अनुबंधित रोडवेज बस से टकराकर नील गाय की मौत

Barabanki News - बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनुबंधित रोडवेज बस से टकराने के बाद घायल नीलगाय की मौत हो गई। बस ने सीतापुर से लखनऊ की ओर यात्रा के दौरान बसारा गांव के पास नीलगाय को टक्कर मारी। इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 21 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
अनुबंधित रोडवेज बस से टकराकर नील गाय की मौत

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में अनुबंधित रोडवेज की बस की टक्कर से घायल नीलगाय की मौत हो गई। रविवार को सीतापुर जनपद के बहादुरगंज से लखनऊ की ओर एक रोडवेज की अनुबंधित बस संख्या यूपी 41 एटी 7353 जा रही थी। बसारा गांव के समीप अचानक एक नीलगाय तेजी से सड़क पार करते हुए दौड़ी। इसी दौरान अनुबंधित बस से नीलगाय टकरा गई। बस चालक ने तत्काल बस को रोक दिया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को देते हुए नील गाय के घायल होने की सूचना दी। सूचना पर डिप्टी रेंजर जितेन्द्र कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे और घायल नीलगाय को वन रेंस बसारा इलाज के लिए ले गए। मगर इलाज के दौरान नीलगाय की मौत हो गई। वन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद नीलगाय का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उधर, इस घटना में रोडवेज की अनुबंधित बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।