हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज, पीछे से घुसी स्लीपर
Badaun News - बदायूं दिल्ली हाइवे पर एक रोडवेज बस का गेहूं की ट्राली से टकराने से एक गंभीर दुर्घटना हो गई। इसके बाद पीछे आ रही स्लीपर बस भी टकरा गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भेजा गया। पुलिस...

बदायूं/ उझानी, हिटी। बदायूं दिल्ली हाइवे पर सुबह के समय रोडवेज बस ओवरटेक करते गेहूं के बोरे भर कर आ रही ट्राली से टकरा गई। उसके पीछे आ रही स्लीपर बस रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई। घायलों बस से निकाल कर सीएचसी भेजा गया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह थाना जरीफनगर के नाथा से ट्राली में गेहूं के बोरे लोड कर उझानी मंडी आ रहा था। दिल्ली हाइवे पर भवानीपुर मोड़ के समीप अतरौली डिपो की रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली हाइवे किनारे खंती में चली गई। इसी बीच रोडवेज बस में पीछे से स्लीपर बस टकरा गई।
रोडवेज सवार ये यात्री हुए घायल
हादसे रोडवेज बस में सवार थाना उघैती के गांव खितौरा निवासी दंपति 50 वर्षीय बसंत और पत्नी सुनीता, थाना बिसौली के गांव परसिया निवासी राकेश की पत्नी भूरी, पुत्री गुनगुन, पुत्र अमन, परिवार की ही लक्ष्मी और 4़चार वर्षीय मान्या घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
रोडवेज बस और स्लीपर टकराने की खबर मिलते ही आननफानन उझानी पुलिस मौके पर पहुंची। बस से सवारियों को निकाल कर घायलों के सीएचसी पहुंचाया। शेष यात्रियों को दूसरे वाहनों से बदायूं भेजा।
पुलिस के मुताबिक घायलों को धक्का लगने से चोट आई हैं। सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।